एसडीएम मनीष जैन की बड़ी कार्रवाई
सैलाना-शिवगढ़ मार्ग बागरियो कि खेड़ी समिप स्थित मेन रोड पर सैलाना एसडीएम मनीष कुमार जैन ने एक मकान से कई गैस सिलेंडरो की जप्ती की कार्रवाई की।
एसडीएम मनीष जैन ने बताया कि शिकायत के आधार पर सोमवार देर शाम को दिलीप पिता अंबाराम कसेरा बागरियों कि खेड़ी निवासी द्वारा अवैधानिक तरिके से घरेलू गैस सिलेंडरो से फोर व्हीलर वाहनो में रिफलिंग कि जा रही थी।
जैन ने कहा की गैस सिलेंडरो का उपयोग घरेलू कार्य के लिए किया जाता है। वही रिफिलिंग करना ओर लंबी दूरी तक गैस सिलेंडर वाले वाहनों से जाते हैं। वो आम जीवन के लिए बहुत ख़तरनाक है और यह कृत्य गैर कानूनी है। साथ ही शिकायत के निवारण के लिए यह कार्यवाही की गई।कार्यवाही के दौरान पांच भरे हुए गैस सिलेंडर व एक गाड़ी में गैस फिलिंग की मशीन भी जप्त करते हुए कहा कि यह रिहाइशी इलाका है रिहाइशी घरों में इस तरह की गतिविधियां की जा रही थी।
एसडीएम जैन ने बताया कि अगर ऐसे में कोई बड़ी दुर्घटना घटती हो जाती है तब इस का बड़ा नुकसान हो सकता था। इस लिए सावधानी ओर सतर्क रहते हुए यह कार्यवाही की गई है।कार्रवाई के दौरान एसडीएम मनीष जैन, तहसीलदार कैलाश कन्नौज, थाना प्रभारी अय्युब खान, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी रतलाम मुकेश चौहान आदि मौजूद रहे।