एक्टिवा लेकर भागा बदमाश दूसरे दिन गली में शराब पीते वाहन सहित पकड़ाया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सैलाना।चोरी की एक्टिवा लेकर दारू पीने आ गया परिचितों ने मालिक को सूचना दी फिर पकड़कर पुलिस को सौंपा
सैलाना सब जेल में पदस्थ प्रधान मुख्य प्रहरी सलीमुद्दीन शेख मंगलवार रात 8 बजे अपनी एक्टिवा लेकर नगर के पाटीदार मेडिकल स्टोर्स से मेडिसिन खरीद रहे थे इसी दौरान एक बदमाश देखते ही देखते शेख की एक्टिव स्टार्ट कर भाग गया था।घटना की लिखित शिकायत पुलिस को देने के बाद पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद लेकर बदमाश की पहचान में जुटी हुई थी।इधर ठीक 24 घण्टे बाद वही व्यक्ति चोरी की गई एक्टिवा लेकर शराब पीने के लिए सैलाना आ गया और दुकान से शराब खरीदकर नगर के सीतलामाता मंडी की गली में बैठकर शराब पी रहा था कि किसी परिचित ने एक्टिवा को पहचानते हुए सलीम शेख के पुत्र को सूचना दी।खबर मिलते ही मौके पर पहुँचे पुत्र ने परिचितों को साथ लेकर शराबी बदमाश को पुलिस को सोंपा।एक्टिवा मिलने के बाद पुलिस शराबी युवक से पूछताछ कर रही है।

Leave a Comment

  • 7k Network
  • Traffic Tail
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]