तेज गति से जा रहे बाइक सवार दो युवकों की ट्रक की टक्कर से मौत पुलिस मौके पर पहुँची
तिरला(धार)
तिरला बोधवाडा के बीच इन्दौर अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर अभी अभी दो बाइक सवार युवक दो युवक चलते ट्रक में जा घुसे जिससे उनकी मौके पर ही मौत जो गई। तिरला पुलिस मौके पर पहुची थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों युवको की शिनाख्ती के प्रयास किये जा रहे है।बाइक नम्बर एमपी-09zz6389 के आधार पर यह झाबुआ जिले की हो सकती है।तिरला पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की की जो भी परिचित इस बाइक के माध्यम से युवकों या बाइक मालिक को जानता हो तो हमे तत्काल सूचित करें।बहरहाल मृतकों को भोज हॉस्पिटल धार रवाना किया गया है।
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
धार ब्यूरो चीफ बगदिराम चौहान की रिपोर्ट