बाबा फरीद की दरगाह के समीप ट्रक बोलेरो में जबरदस्त भिड़ंत में देवास के 6 लोग घायल सभी युवक सांवलियाजी दर्शन करने जा रहे थे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

उज्जैन-जावरा टू-लेन पर बड़ावदा नगर से करीब एक किलोमीटर दूर बाबा फरीद की दरगाह के समीप ट्रक व बोलेरो जीप की रविवार रात लगभग सवा आठ बजे जोरदार भिड़ंत हो गई। इससे
बोलेरो में सवार छह युवक घायल हो
गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि
बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और छत
का एक हिस्सा अलग होकर ट्रक में
फंस गया। ट्रक छत के हिस्से को
पर करीब पांच सौ फीट दूर तक घसीटता
के हुआ ले गया। इस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए साथ ही सोशल मीडिया पर भी कई तरह की खबरें चली।


जानकारी के अनुसार धीरज पिता सुरेश गुजराती निवासी देवास, विशाल पिता सतीश राव, अरुण पिता जगदीश,
राहुल पिता प्रकाश व अविनाश पिता मोहन, संजू यादव सभी निवासी सल्लाखेड़ी देवास बोलेरो वाहन में
सवार होकर राजस्थान के सांवरियाजी दर्शन
करने जा रहे थे। रविवार रात करीब सवा आठ बजे बड़ावदा के समीप सामने से आ रहे ट्रक ने उनके वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बोलेरो को ट्रक
करीब पांच सौ फीट दूर तक घसीटता चला गयाफिर ट्रक खड़ा कर चालक भाग गया । घटना में बोलेरों पूरी तरह पिचक जाने से बिखर गई।मौके पर पहुँची पुलिस व नागरिकों की मदद से वाहन में फंसे घायलों को जावरा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया था ।
प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कालेज रेफर किया गया।
पुलिस ट्रक चालक की तलाश कररही है।
जावरा से शिरीष सकलेचा की रिपोर्ट

Leave a Comment

  • 7k Network
  • Traffic Tail
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]