PG छात्र महिला डॉक्टर से दरिंदगी व हत्या से देशभर आक्रोश कोलकाता की घटना को लेकर रतलाम के चिकित्सा संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


रतलाम।
कोलकाता में PG मेडिकल स्टूडेंट की आर. जी. कर मेडिकल कॉलेज में गत दिनों रात की ड्यूटी के दौरान रेप एवं निर्मम हत्या से उपजे आक्रोश की आग पुरे देश में फैलती जा रही है। घटना के विरोध में आज रतलाम में विभिन्न चिकित्सा संगठनों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया ..जिसमे पीड़िता के परिजनों को जल्दी न्याय व चिकित्सा व्यवसाय से जुड़े सभी कर्मचारियों के लिए… सेंट्रल मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट की मांग करते हुये विरोध प्रदर्शन किया।


जिला चिकित्सालय रतलाम में मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन के बैनर तले जिले समस्त डॉक्टरों द्वारा तहसील एवं जिला स्तर विरोध प्रदर्शन कर  काली पट्टी बांधकर काम करते हुए1 घंटे की सांकेतिक हड़ताल की। इस दौरान इमरजेंसी सेवाएं चालू रखी ताकि गंभीर मरीज़ों के इलाज में कोई परेशानी नहीं आये।
मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष डॉ भरत निनामा ने बताया की यह देशव्यापी सांकेतिक हड़ताल, विरोध प्रदर्शन पुरे देश के सरकारी डॉक्टर के एसोसिएशन द्वारा एक साथ किया जा रहा है इसके पश्चात सभी डॉक्टर्स के द्वारा पीड़िता मृत डॉक्टर को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Comment

  • 7k Network
  • Traffic Tail
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]