रतलाम जिले के ग्राम लसुडिया नाथी में खारोल परिवार की बालिका के गुम होने की घटना की गम्भीरता से जांच की जा रही है। इस सम्बंध में विधायक डॉ. राजेन्द्र पांडेय पुलिस अधिकारियों से चर्चा कर निरन्तर सम्पर्क में है। घटना वाले दिन सूचना मिलते ही डॉ. पांडेय ने वरिष्ठ अधिकारियों से खोजबीन के लिए चर्चा की थी। बुधवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय खारोल समाज के प्रतिनिधिमंडल ने विधायक डॉ. पांडेय को ज्ञापन देकर तुरन्त तलाश करने की मांग की। बाद में देर शाम विधायक डॉ पांडेय, श्री महेश सोनी व पदाधिकारियों के साथ ग्राम लसुडिया नाथी पहुँचे जहाँ उन्होंने ग्रामवासियों से विस्तृत चर्चा की।
विद्यायक डा राजेंद्र पांडे लसुड़िया नाथी पहुंचे अधिकारियों से की चर्चा
newsmp24
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं