तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराने पर हेड कांस्टेबल की मौत साथी एएसआई को गंभीर हालत में इंदौर ले जाया गयामध्यप्रदेश के धार जिले में पुलिस महकमे के पुलिस कर्मियों के साथ दुखद हादसा हो गया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

प्रधान आरक्षक करणसिंह भूरिया

धार ब्रेकिंग  रिपोर्ट बीआर चौहान
तिरला थाना  एस आई रविंद्र जोशी के अनुसार धार जिले के थाने में पदस्थ दो पुलिस कर्मी अपनी कार से धार जा रहे थे
की तेज रफ्तार कार ज्ञानपुरा के समीप पेड़ से टकरा गई, इस घटना में हेड कांस्टेबल की दर्दनाक मौत हो गई है ASI बुरी तरह से घायल हो गया है जिसे इलाज के लिए इंदौर भेज दिया गया है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरुवार देर रात ज्ञानपुरा के नजदीक पुलिस कर्मियों की तेज रफ्तार कार पेड़ से जाकर टकरा गई। जिन्हे तत्काल 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।यहां डाक्टरों ने परीक्षण के बाद हेड कांस्टेबल करण सिंह भूरिया निवासी धमाना तहसील बदनावर को मृत घोषित कर दिया वहीं ASI रविंदर सिंह सिसोदिया बुरी तरह से घायल हुए थे जिन को इलाज के लिए इंदौर रेफर कर दिया गया है। अस्पताल चौकी पुलिस के अनुसार तिराला थाना क्षेत्र के हेड कांस्टेबल और ASI धार आ रहे थे इस दौरान उनकी गाड़ी पेड़ से टकरा गई थी।


पुलिस मामले की जांच कर रही है

Leave a Comment

  • 7k Network
  • Traffic Tail
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]