12वर्षो से फरार आरोपी दो महीने की मेहनत की मशक्कत के बाद गुजरात से गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


रतलाम ।पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा सभी थाना प्रभारियों को लंबे समय से फरार चल रहे स्थाई वारंटियों को विशेष अभियान चलाकर धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किए जाने के बाद अति. पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा, सैलाना एसडीओपी सैलाना नीलम बघेल के मार्गदर्शन में थाना सरवन को
आबकारी अधिनियम में विगत 12 वर्षों से फरार चल रहे 12000/ के ईनामी स्थाई वारंटी संजय पिता उदयभान सिंह निवासी गांव गवरा थाना मेहनगर जिला आजमगढ़ उत्तर प्रदेश, हाल मुकाम वापी जिला वलसाड गुजरात को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई हैं।
टीआई सिंगार ने बताया कि 12 साल से फरार आरोपी संजय सिंह की तलाश में करीब दो महीने का समय लगा। केस डायरी से पता चला कि बियर से भरी जो गाड़ी पकड़ी गई थी वो इंदौर के किसी शराब कंपनी की थी और संजय उसी शराब कंपनी में काम करता था। इसी को आधार बनाकर संजय सिंह का पता लगाना शुरू किया तब 15 दिन की मेहनत के बाद पता चला कि संजय सिंह की बहन इंदौर में रहती है। पुलिस बहन के घर पहुंची और मोबाइल नंबर लेकर ट्रेस किया तो पता चला कि वह वर्तमान में गुजरात के वलसाड में रह रहा है। सरवन पुलिस ओर सायबर की टीम को वलसाड भेजा और इसे गिरफ्तार किया। इसके एक और साथी राजा की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा।
सरवन थाना प्रभारी रंजीत सिंगार के नेतृत्व में पुलिस टीम में प्रधान आरक्षक शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, प्रधान आरक्षक विजय शेखावत, आरक्षक हिम्मत सिंह, साइबर सेल रतलाम के प्रधान आरक्षक मनमोहन शर्मा, हिम्मत सिंह, मयंक व्यास, विपुल भावसार के सहयोग से स्थाई वारंटी को गुजरात से गिरफ्तार किया है।

Leave a Comment

  • 7k Network
  • Traffic Tail
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]