मोटर साइकिल चोर बाग पुलिस की गिरफ्त में अन्य वारदातें भी कबूली

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

धार जिले के बाग थाना पुलिस  को उस वक्त बड़ी सफलता मिली जब लुट डकैती करने की योजना बनाने वाले आरोपी ही निकले
आरोपीयो ने  48 घंण्टे पहले हुई लुट सहित  अन्य चोरिया भी कबूल की।
आरोपीयो से तीन मोटर सायकल, एक लेप टाप, एक मोबाईल, दो चा की चुङिया, एक चाँदी की अंगुठी, दो चाँदी की पायजप, कुल किम 4,00500/- रुपये की मश्रुका किया जप्त ।
आरोपीयो ने थाना बाग के अलावा थाना राजगढ में लुट करना कि स्वीकार।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिह के निर्देशन में थाना क्षेत्र चौरी, लुट, डकैती करने वाले बदमाशो के विरुद्ध कार्यवाही हेतू लगातार अभिया चलाया जा रहा है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  डा. इन्द्रजीत बाकलवाल ,एसडीओपी  सुनील गुप्ता के मार्गदर्शन में,  कैलाश चौहान थाना प्रभारी बाग  को  मुखबीर से सूचना मिली की निलकमल के सामने जेमसी कम्पनी के पडे पाईप की आङ में झाडियो में कुछ अज्ञात बदमाश बाग टाण्डा रोड पर आने जाने वाले वाहनो व लोगो को रोककर मारपीट व उनसे रुपये व सोने चाँदी के गहने लुटकर भाग जाने की योजना बना रहे हैं।  पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए चार बदमाशो को गिरफ्तार किया  तथा एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।पुलिस ने  आरोपीयो से 2  फालिये,  लोहे का पाईप,  लोहे का सरिया, टामी तथा घटना स्थल से मो सायकल क्रमांक एम.पी 11 जेड सी 4584 एवं एक सफेद रंग की बिना नम्बर एक्टीवा मोटर सायकल जप्त की ।पुलिस ने फरार आरोपीयो की तलाश प्रारंभ की, गिरफ्तार आरोपीयो को  न्यायालय कुक्षी में पेश करते हुए आरोपीयो का पीआर प्राप्त किया गया।


आरोपीयो ने पुछताछ में बताया कि
30.10.2024 को फरियादी डूंगरसिह सोलंकी निवासी ढेलवानी थाना सोंण्डवा का बी काम की पढाई अपनी पत्नि के साथ इन्दौर में रहकर कर रहा था दिवाली त्योहार होने से अपनी पत्नि के साथ मोटर सायकल से ढेलवानी सोण्डवा जा रहा शाम करीब 7.30 बजे बाकी घाटी में आरोपीयो ने उसके साथ लुट कर उसका प थेली जिसमें कपडे एवं चांदी की दो चुडियां, पायजब, चांदी की अंगुठी एवं प मोबाईल ओप्पो कम्पनी का मोबाईल लेकर उसे हाथ में फालिया मारकर भाग गये जिस पर पुलिस थाना बाग अपराध क्र.335/2024 धारा 309 (6) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। आरोपी 1. शैतान पिता रगन कमलियार जा भील उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम गेट्टा थाना टाण्डा 2. मुकेश पिता प्रताप सिंगार जा भील उम्र 20 साल निवासी गेट्टा चोकीदार फलिया थाना टाण्डा 3. नानुराम पिता भिस अलावा जाति भील उम्र 20 साल निवासी गेट्टा उजाङिया थाना टाण्डा से अप्पो कम्प का मोबाईल व चाँदी की दो चुडियां, पायजब, चांदी की अंगुठी जप्त की।
दिनांक 04.10.2024 को शिक्षक धनसिह पि लालसिह मोर्य उम्र 50 साल निवासी लुन्हेरा जो शासकीय मिडील स्कूल बाकी बाग माध्यमिक शिक्षक के पद पर कार्यरत होकर, स्व सहायता समूह और रसोई जानकारी देने के लिये संकुल केन्द्र आगर आ रहा था दिन करीब 1 बजे कदवाल मा में पिछे से एक मोटर सायकल पर चार अज्ञात बदमाश आये ओर स्कूटी को ला मारकर गिरा दिया और उसकी मोटर सायकल क्टीवा क्र. MP11NE0575 और बैग जिसमें मेरा एटीएम कार्ड, बैंक डायरी, स्कूल सील तथा एक अप्पो कम्पनी मोबाईल का मोबाईल लुट कर भगने पर पुलिस थाना बाग पर अज्ञात आरोपीयो विरुद्ध अपराध क्र.316/2024 धारा 309 (6) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना लिया गया, उक्त आरोपीयो से पुछताछ करते जुर्म स्वीकार किया एवं आरोपीयो से प एक्टीवा मोटर सायकल एवं एक मोबाईल जप्त किया गया है।
दिनांक 12.10.2024 को फरियादी सुनिल पिता वेस चौहान जाति भीलाला उम्र 34 साल निवासी आगर गाडरियापुरा का जो टाण्डा एनजीओ संस्था में काम करता हूँ, टाण्डा से अपने घर आगर आ रहा था बाकी घ मोङ में दिन करीब 3.30 बजे गाडी को रोङ के साईड में खड़ी कर बैग को गाडी रखकर रोड के निचे झाङियों में पैशाब करने गया तब तक अज्ञात बदमाश उर रंग की पल्सर मोटर सायकल क्र. MP09QZ0848 और बैग जिसमें में न कम्पनी का लेपटाप और संस्था द्वारा दिया रेडमी कम्पनी का मोबाईल चौरी होने पुलिस थाना बाग पर अपराध क्र.321/2024 धारा 303(2) बीएनएस का पजीब कर विवेचना में लिया गया, उक्त आरोपीयो से पुछताछ करते चौरी करना कबुल कि तथा उक्त आरोपीयो से एक लेपटाप व पल्सर मोटर सायकल जप्त की गई है।
आरोपीगणो ने थाना राजगढ जिला धार के अपराध क्र.373/202 दिनांक 21.10.2024 को पोरवाल धर्मशाला के सामने राजगढ में भी लुट कर स्वीकार किया है।

धार ब्यूरो चीफ बगदीराम चौहान की रिपोर्ट

Leave a Comment

  • 7k Network
  • Traffic Tail
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]