त्रिवेणी संगम के जल से करेंगे केदारेश्वर महादेव का जलाभिषेक

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सामाजिक समरसता कावड यात्रा को लेकर पिपलौदा में हुई बैठक

पिपलौदा। पवित्र श्रावण मास के शुभ अवसर पर शिव भक्त सेवा समिति द्वारा द्वितीय वर्ष में प्रवेश करते हुए श्री मनकामनेश्वर महादेव, मिण्डाजी से केदारेश्वर महादेव सैलाना तक सामाजिक समरसता कावड यात्रा
दिनांक 10 अगस्त से 12 अगस्त तक निकाली जा रही है जिसको लेकर नगर के श्री राम अस्थल मन्दिर परिषर में बैठक का आयोजन हुआ। बैठक को संबोधित करते हुए यात्रा संयोजक प्रांजल पांडेय ने कहा कि सभी के कल्याण एवं क्षेत्र की खुशहाली व उन्नति की भावनाओ को लेकर मिण्डा जी त्रिवेणी संगम के जल से श्री केदारेश्वर महादेव का अभिषेक कर जनता व क्षेत्र की खुशहाली की प्रार्थना की जावेगी। भक्ति भाव व हर्षोल्लास के साथ निकलने वाली कावड यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में जुड़कर धर्म लाभ लेवे। बैठक में समिति के वरिस्ठ महेश सोनी ने बताया कि मिण्डा जी से यात्रा 10 अगस्त को प्रातः 8 बजे प्रारम्भ होगी जो शाम करीब 5 बजे जावरा नगर में प्रवेश करेगी। यहां जागनाथ महादेव के दर्शन व नगर भ्रमण कर रात्रि विश्राम होगा। दिनांक 11 अगस्त को प्रातः में पुनः यात्रा प्रारंभ होकर पिपलौदा नगर का भ्रमण करते हुए कमलेश्वर महादेव मंदिर कमलाखेड़ा पहुँचेगी यहां दर्शन कर यात्रा शाम करीब 7 बजे आम्बा पहुचेगी जहां रात्रि विश्राम होगा। दिनांक 12 अगस्त को यात्रा सैलाना स्थित केदारेश्वर महादेव मंदिर पहुँचेगी जहाँ जलाभिषेक कर महाआरती होगी। बैठक में समिति के राजेन्द्र सिंह गुडरखेड़ा, राजेश शर्मा, घनश्याम सोलंकी, कचरुलाल जाट, लोकेन्द्र सिंह बड़ौदा, भंवरलाल धनगर, अशोक गुजराती उपस्थित थे।

साल श्री फल भेट कर किया सम्मान

नगर की ओर से मुकेश मोगरा एवं युवा साथियो द्वारा साल श्रीफल भेट कर स्वागत सम्मान किया। सर्वप्रथम प्रभु श्री राम के चरणों मे पुष्प अर्पण कर बैठक प्रारम्भ की गई। समिति द्वारा नगर की समस्त जनता को आयोजन में शामिल होने के लिए निमंत्रण कार्ड भी दिया गया है। इस अवसर पर नगर के गणमान्य जन व युवा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे। संचालन प्रफुल जैन ने किया आभार प्रकाश जायसवाल ने माना।

Leave a Comment

  • 7k Network
  • Traffic Tail
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]