इस कलयुग में भागवत कथा मोक्षदायिनी इसका श्रवण करने मात्र से मोक्ष की प्राप्ति होती है

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

नागदा।श्री श्री रिद्धि सिद्धि गणेश मंदिर गजानंद धाम नागदा में सप्तदिवसी चल रही श्रीमद् भागवत कथा में अंतिम दिवस सुदामा चरित्र एवं राजा परीक्षित उद्धार कि कथा में पं. दीपकृष्ण वैद्य शास्त्री जी ने कहा कि सात दिवस राजा परीक्षित ने कथा श्रवण कर मोक्ष प्राप्त किया इस कलियुग में भागवत कि कथा मोक्ष दायनी है अतः जीवन में एक सात दिवस निकाल कर अवश्य कथा श्रवण करना चाहिए। अंत में भागवत जी कि शोभा यात्रा निकाली गई। अंतिम दिवस कथा में आसपास के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पहुंच कर महाप्रसादी ग्रहण कि एव भागवत जी को विदा करते समय भक्तों कि आंखे नम हो गईं।

धार से बगदिराम चौहान की रिपोर्ट

Leave a Comment

  • 7k Network
  • Traffic Tail
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]