मनकामनेश्वर मंदिर तिरला का छबीला निकला, नगर भ्रमण कर प्रजा का हाल जाना
तिरला – मनकामनेश्वर महादेव मंदिर छत्रीपुरा का भव्य छबीला मंदिर परिसर से गणेश मंदिर होते हुए नगर में निकाला, बाबा मनकामनेश्वर महादेव ने नगर भ्रमण कर प्रजा का हाल जाना। नागरवासियो द्वारा बाबा मनकामनेश्वर का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस भव्य छबीले के आयोजन में वैद्य परिवार की अहम भूमिका रही। बाबा मनकामनेश्वर के नगर भ्रमण के दौरान तिरला पुलिस थाना से समस्त स्टॉफ ने मौजूद रहकर कार्य सफल बनाया।
धार से ब्यूरो चीफ बगदीराम चौहान की रिपोर्ट