छोटी उम्र बड़ी तपस्या कर अणु लोढ़ा ने रचा इतिहास अभा जैन पत्रकार संघ ने किया बहुमान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अभा जैन पत्रकार संघ के संजय लोढ़ा,शिरीष सकलेचा,पंकज पटवा,प्रकाश लोढ़ा तपस्वी को अभिनंदन पत्र भेंट करते हुए


रतलाम।जीव दया अभियान के संयोजक विनय लोढा के सुपुत्र अणु लोढा ने आचार्य पूज्य श्री उमेशमुनि जी महाराज साहब के सुशिष्य प्रवर्तक श्री जिनेन्द्र मुनि जी महाराज साहब की आज्ञानुवर्ती पूज्य श्री संयम प्रभा जी महाराज साहब के पावन सानिध्य में 30 दिन तक सिर्फ गर्म जल के आधार पर निराहार रहकर मासक्षमण की तपस्या पूर्ण की । छोटी उम्र में दीर्घ तप कर तपस्वी ने विपुल कर्मो की निर्जरा के साथ एक कीर्तिमान भी स्थापित किया है ।

तपस्वी अणु लोढ़ा

समता भाव मे रहकर दृढ़ इच्छाशक्ति व उच्च मनोबल से अणु ने जो तप किया उसकी अनुमोदना स्वरूप अखिल भारतीय पत्रकार संघ के संस्थापक अध्यक्ष संजय लोढ़ा, प्रदेश महासचिव शिरीष सकेलेचा, प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज पटवा, प्रकाश लोढ़ा सहित अन्य साथियों ने शाल श्रीफल एवम अभिनंदन पत्र देकर तपस्वी का सम्मान किया एवं तप साधना के पथ पर निरन्तर अग्रसर रहने की मंगल भावना व्यक्त की। मंगलवार को सुप्रसिद्ध भजनकार देवेश जैन की भजन संध्या का आयोजन भी हुआ।

रिपोर्ट – शिरीष सकलेचा बड़ावदा

Leave a Comment

  • 7k Network
  • Traffic Tail
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]