राजेंद्रसूरीजी की क्रियोद्वार भूमि पर श्री चंद्र्यशविजयजी की पावन निश्रा में एक साथ 240 सिद्धि तप की आराधना एक इतिहास रचने जा रही है

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


रतलाम जिले के जावरा में जिसे श्री राजेंद्र सूरीजी की क्रियोद्वार भूमि कहा जाता है इस वक्त सिद्धि तप की कठोर तपस्या को लेकर जैन समाज में खासा उत्साह देखा जा रहा है यहां चातुर्मसार्थ विराजित सिद्धि तप प्रेरक प्रवचनकार मुनि श्री चंद्र्यश विजयजी के सानिध्य जैन अजेन छोटे छोटे बच्चे भी इस कठिन तप आराधना में गतिमान है।
धर्म की एक अनूठी गंगा श्रीत्रिस्तुतिक जैन समाज में देखने को मिल रही है। यहां मुनिराज श्री ने प्रवेश करते ही समूचे जैन समाज में लोगों को सिद्धि तप हेतु प्रेरित किया था ।जिसका सुखद परिणाम यह रहा कि 240 भाग्यशाली इस सिद्धि तप की कठोर तपस्या के सहभागी बने हुए है


जावरा के इतिहास में सिद्धि तप की यह तपस्या एक रिकॉर्ड बना चुकी है। जिसमें सिर्फ मंदिर मार्गी ही नहीं अन्य संप्रदाय के श्रावक श्राविका तथा अजैन श्रावक भी सहभागी बनकर अपने कर्मों की निर्जरा कर रहे हैं।
इस सिद्धि कठिन तपस्या में 8 से 15 साल तक के 21 बच्चे भी यह तप कर रहे है 44 उपवास के बाद भी इन छोटे बच्चों के चेहरों पर कोई शिकन नजर नही आ रही ही। इस तप में सुतारीपुरा के स्व.अशोक ओरा के परिवार में चार सिद्धि तप गतिमान है जिसमे सांस, बेटा, बहु , पोता शामिल हैं। इसके अलावा कई घरों में पति ,पत्नी, बेटे माता पिता शामिल हैं। सबसे कम उम्र में 8वर्षीय मितांश रांका भी इस तप की शोभा बढ़ा रहे है।


साधु भगवंतों की प्रेरणा से
240 सिद्धि तप में एक तपस्वी अजैन श्रावक नंदलाल गायरी भी जिन शासन में आस्था के चलते कठिन सिद्धि तप कर रहे है गायरी जावरा के लुक्कड़ परिवार के संपर्क में रहकर पूर्व में भी अनेक प्रकार के तप कर चुके है। गायरी की यह तपस्या जैन समाज के लोगो के लिए अनुकरणीय प्रेरणा बनी हुई है।
अपनी कर्म निर्जरा को लेकर 240 तपस्वी श्रावक श्राविकाओ का 8 व 9 सितंबर को होने वाले पारणा महोत्सव को विजयतिलक नाम से मनाया जाएगा।
संघ अध्यक्ष अशोक लुक्कड ने बताया कि जावरा नगर का सौभाग्य है कि हमे ऐसे संतो का सानिध्य मिला है जिनकी प्रेरणा से आज यह आध्यात्म नगरी एक बार फिर इतिहास रचने जा रही है।
जावरा से शिरीष सकलेचा की रिपोर्ट

Leave a Comment

  • 7k Network
  • Traffic Tail
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]