कल्प सूत्र का वाचन हुआ प्रारंभ, दादावाड़ी से निकला पोथाजी का चल समारोह निकला बुधवार को भगवान महावीर का जन्म वाचन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

जावरा/बड़ावदा। मंदिर मार्गी जैन समाज के पर्यूषण पर्व के चौथे दिन मंगलवार को श्री महावीर मंगल परिसर में कल्प सूत्र का वाचन प्रारंभ हुआ। स्वाध्याय दर्पण भाई पसाद (सूरत) आदि को सिरेमल सकलेचा परिवार ने कल्पसुत्र वोहराया।
शिरीष सकलेचा ने बताया कि मंगलवार को पोथा जी का चल समारोह दादावाड़ी से निकला। ढोल ढमाकों के साथ निकले चल समारोह में श्री संघ के साथ लाभार्थी सरदारमल चत्तर परिवार पोथा जी(कल्प सूत्र) लेकर चल रहे थे। वही महिलाए पालना जी एवं 14 सपने लिए चल रही थी। चल समारोह में समाजजन जयकारे लगाकर नृत्य कर रहे थे। चल समारोह का श्री महावीर मंगल पर समापन हुआ। श्री संघ द्वारा प्रभावना वितरित की गई।इसके पहले सोमवार को रात्रि में दादावाड़ी पर प्रभु भक्ति का आयोजन भी किया गया।


बुधवार को मनेगा जन्म वाचन …..
बुधवार को भगवान श्री महावीर स्वामी का जन्म वाचन भी धूमधाम से मनाया जाएगा। श्री आदिनाथ जिन मंदिर पर भगवान की विशेष अंग रचना की जाएगी। दोपहर 3 बजे जन्म वाचन का यह कार्यक्रम होगा। जिसमें जन्म वाचन के पश्चात महा आरती उतारी जाएगी। रात को प्रभु भक्ति का कार्यक्रम भी होगा।


समता भवन में भी स्थानक वासी समाज द्वारा धर्म आराधना कर पर्यूषण पर्व उत्साह से मनाया जा रहा है।


बड़ावदा से शिरीष सकलेचा की रिपोर्ट

Leave a Comment

  • 7k Network
  • Traffic Tail
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]