लापसी और गुड़ खिलाकर गोवंश की सेवा के साथ गोवर्धन पूजा की

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

रतलाम जिले की  सैलाना स्थित  गोशाला में दीपोत्सव के पड़वी पर्व पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथी जनपद पंचायत अध्यक्ष कैलाशी बाई चारेल , विशेष अतिथि पूर्व विधायक संगीता चारेल ,मंडी व्यापारी एसोसिएशन अध्यक्ष इंद्रेश चंडालिया की उपस्थिति में हुआ। यहां गोमाता की पूजा कर गोशाला के सभी कर्मचारियों का सम्मान किया गया और कपड़े वितरित किए गए।साथ ही  गायों के गोबर से गोवर्धन की कृति बना कर पूजा की गई।गोवंश की सेवा कर गायों को लापसी और गुड़ खिलाया ।


इस अवसर पर जनपद सीईओ  गोवर्धन मालवीय , पशुचिकित्सक सुधा चारेल, भक्ति मंडल के रौनक चंडालिया, आदिश चोरड़िया ,महिम जैन सहित गणमान्य नागरिक और गोशाला कर्मचारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन गोशाला समिति व्यवस्थापक प्रदीप त्रिवेदी ने किया ।

Leave a Comment

  • 7k Network
  • Traffic Tail
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]