मध्यप्रेश स्थापना दिवस के पर ग्राम पंचायत शिवगढ़ में श्रीराम गोशाला में गायों को सजा धजा कर गोर्वधन पूजा करते हुए गोवंश की सेवा कर कपासिया, खली, गुड़ का भोजन करवाया गया।
.इस अवसर पर सरपंच शांतिलाल, उपसरपंच राहुल धभाई, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राठौर, जनपद सदस्य लीला पड़ीयार, पंचायत सचिव मांगीलाल गुर्जर, भेरूलाल चौहान, मुकेश डिंडोर,शांतिलाल वसूनिया, सुखराम भाभर, विजय सिंह राठौर, हरपाल सिंह, उमेन्द्र सिंह, देव धभाई सहित गणमान्य उपस्थित थे।