चमेली बाबा के अवसान से ग्रामीण क्षेत्र में शोक की लहर सगस बाबजी के परम भक्त थे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


रतलाम जिले की पिपलौदा जनपद पंचायत क्षेत्र के हतनारा निवासी समाजसेवी नंदराम पाटीदार का 70 वर्ष की आयु में निधन हो जाने से शोक व्याप्त। आसपास के ग्रामीण अंचल तथा शहरी क्षेत्र में चमेली बाबा के नाम से विख्यात एवं छोटे बच्चों में अपनी प्रतिछाया देखने वाले वरिष्ठ नंदराम पाटीदार ने जब अंतिम सांस ली तब पुरे नगर में सन्नाटा छा गया एक तो पुरे गांव में उनकी जान बसती थी और गांव हतनारा के प्रत्येक गली में बच्चे शाम 5 बजे से उनके सैलाना से आने का बेसब्री से इंतजार करते थे क्योंकि पुरे वर्ष में कोई दिन ऐसा नहीं जब वो बच्चों के लिए कुछ खाद्य सामग्री नहीं लाए हो साथ ही गांव में आते ही अपनी बाईक से पुरे गांव के प्रत्येक गली में जाकर बच्चों को प्यार करना उनकी दैनिक दिनचर्या का हिस्सा था। सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को कई क्षेत्रों से दुखियारे चमेली बाबा के पास आते और गांव के जंगल में स्थित सगस बावजी महाराज के मंदिर पर भक्तों की अर्जी लगाते थे। वर्ष में एक बार मंदिर पर रामायण पाठ का आयोजन एवं अन्नकूट में पुरे नगर का भोजन नंदराम पाटीदार सम्पन्न करवाते थे। पाटीदार कि अंतिम यात्रा में पूरा गांव सम्मिलित हुए मुक्ति धाम पर छोटे भाई कैलाशचन्द्र, शांतिलाल एवं दत्तक पुत्र समरथ, जितेन्द्र पाटीदार ने मुखाग्नि दी।

Leave a Comment

  • 7k Network
  • Traffic Tail
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]