टंट्या मामा नव चेतना के सूत्रधार थे उल गुलान आंदोलन के महा नायक को याद किया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सरवन ।

टंट्या भील चोराया महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, अद्भुत योद्धा, आदिवासी समाज में क्रांतिकारी नवचेतना के सूत्रधार, “जल, जंगल व जमीन” की रक्षा हेतु अंग्रेजों के विरुद्ध ‘उलगुलान’ आंदोलन के महानायक ‘धरती आबा’ भगवान बिरसा मुंडा जी की 150जयंती मनाई गई उपस्थित भारत आदिवासी पार्टी जिला अध्यक्ष चंदू मईडा सरपंच कांतिलाल दामा पूर्व सरपंच गौतम पांडोर बादल मईडा प्रकाश मईडा राकेश मईडा बबलू निनामा लक्ष्मण खराड़ी पिंटू मईडा लाला खराड़ी भरत डिंडोर सुखराम राणा बापू निनामा हीरालाल मईडा तोलाराम मईडा आदि उपस्थित रहे

Leave a Comment

  • 7k Network
  • Traffic Tail
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]