सैलाना।नववर्ष पर सैलाना से होरी हनुमानजी की दो दिवसीय पदयात्रा का भव्य आयोजन होगा।
जय बलवीर व्यायाम शाला के तत्वावधान में स्थानीय ओशिन परिसर में एक जनवरी को इस यात्रा की जानकारी के लिए आयोजित पत्रकार वार्ता के पूर्व जय बलवीर व्यायाम शाला के पदाधिकारियों द्वारा नवनियुक्त प्रेस क्लब अध्यक्ष सुरेश मालवीय को होरी हनुमानजी की तस्वीर भेंट कर सम्मान किया तथा उपस्थित पत्रकारों को उपहार भेंट किए।
यात्रा संयोजक पार्षद मंगलेश कसेरा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह यात्रा युवाओं को धर्म के प्रति जागृत करने और नशा मुक्ति के उद्देश्य को लेकर पिछले आठ वर्षों से निकाली जा रही है जिसमें हमें आशातीत सफलता भी मिली है।कसेरा ने बताया कि यात्रा एक जनवरी को स्थानीय ओशिन परिसर के हनुमान मंदिर पर पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करती हुई प्रस्थान करेगी।इस वर्ष यात्रा में नीमच के कलाकार द्वारा वीर हनुमान के रूप में उपस्थित रहना विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा।यह यात्रा करिया,आंबा,शेरपुर,पिपलौदा होते हुए सुखेड़ा में रात्रि विश्राम के पश्चात दो जनवरी सुबह प्रस्थान कर दोपहर में होरी हनुमानजी पहुंचेगी। यहां पूजा अर्चना कर महा प्रसादी का आयोजन किया जाएगा।कसेरा ने बताया कि पदयात्रा में भाग लेने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए वाहन सुविधा उपलब्ध रहेगी।इस अवसर पर यात्रा के बलवीर व्यायाम शाला के पदाधिकारी,यात्रा सह संयोजक दिलीप डामोर, जीवनलाल पड़ियार,
अध्यक्ष पुरणमल परमार, बाबूलाल शुक्ला, विशाल पड़ियार,निर्मल पड़ियार,
अजय शुक्ला,कैलाश शुक्ला,
अनिल शुक्ला,विनोद शुक्ला,सुनील चौहान,राजेश शुक्ला,सुमित शुक्ला,मुकेश पड़ियार,भीमा परमार,रवि शुक्ला,गोतम शुक्ला,दिलीप पटेल सहित सहयोगी मौजूद थे।