आत्मा से परमात्मा का मिलन करवाने वाला एक मात्र गुरु होता है

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

महाविद्यालय में मना दो दिवसीय गुरु पूर्णिमा उत्सव

सैलाना।

कर्म बंधन से जो मुक्ति का रास्ता दिखाएं अहम् से समर्पण की ओर ले जाए ।निराकार की सत्ता से परिचित ,आत्मा से परमात्मा का मिलन करवाने वाला ही गुरु है। भारतीय ज्ञान परंपरा के ऐसे अनेकों उदाहरण देते हुए गुरु पूर्णिमा उत्सव के द्वितीय दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉक्टर एस. सी. जैन ने अपने उद्बोधन से संपूर्ण सदन को अपनी गुरु वाणी से संतृप्त कर दिया ।उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर बालकृष्ण चौहान ने बताया कि दो दिवसीय गुरु पूर्णिमा उत्सव महाविद्यालय में जन भागीदारी समिति अध्यक्ष  दिनेश आसरा की अध्यक्षता,मुख्य अतिथि कांतिलाल राठौर ,विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त प्राध्यापक डॉक्टर मनोहर जैन , डॉक्टर हरिकृष्ण बड़ोदिया ,मुख्य वक्ता  भंवर सिलावट की उपस्थिति में गरिमामय रूप से मनाया गया

दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती वंदना के पश्चात डॉ सौरभ ई लाल ने स्वागत भाषण देते हुए संस्था का परिचय एवं उसके विजन पर प्रकाश डाला । वक्ताओं ने गुरु पूर्णिमा के महत्व , गुरु शिष्य परंपरा व शिक्षा में नैतिकता पर प्रोफेसर अनुभाकानडे , डॉ रविकांत,प्रोफेसर भूपेन्द मंडलोई ने अपने विचार रखे । आभार तथा धन्यवाद डॉ आर.पी. पाटीदार ने ज्ञापित किया ।

 द्वितीय दिवस योग और ध्यान क्रीड़ा अधिकारी  रक्षा यादव ने मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए करवाया। जिसमें प्राचार्य डॉक्टर जैन की महती भूमिका रही ।

 गुरु के आदर्श पर डॉ विजय शर्मा , डॉक्टर बालकृष्ण चौहान ने अपनी बात कही। शिक्षा में नवाचार हेतु प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया।

 सांस्कृतिक कार्यक्रम हर्षवर्धन शर्मा , हीरा गणावा , निकिता निनामा , पायल सिंगाड, कमल मईडा, खुशी पाटीदार , खुशी रोजा , मुस्कान आशरमा ने प्रस्तुत किया । कार्यक्रम में समस्त कार्यालयीन कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे । आभार डॉ सौरभ ई लाल ने माना

Leave a Comment

  • 7k Network
  • Traffic Tail
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]