श्री वीर तेजाजी के जन्म स्थान खरनाल से निकली ध्वज यात्रा का जाट समाज ने किया स्वागत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

रतलाम जिले के नामली में  श्री वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण गोरा पप्पू के नेतृत्व में हर वर्ष होने वाली छठी ध्वज यात्रा  हंडिया हरदा  श्री वीर तेजाजी के जन्म स्थान खरनाल राजस्थान से  प्रारंभ हुई, इस ध्वज यात्रा का उद्देश्य प्रदेश में धर्म जागरण कर युवाओं को देश भक्ति जन जागरण की दिशा देने का उद्देश्य रहता है।

इस यात्रा के रतलाम जिले के नामली नगर मैं प्रवेश  पर जाट समाज रतलाम द्वारा  नामली के नगर परिषद चौराहे पर ध्वज का पूजन  जाट  समाज के  जिला महासचिव बद्री लाल चौधरी ने जिले के सभी  जाट बंधुओं के साथ लक्ष्मी नारायण  गोरा एवं  शंकरलाल घुडिया का पुष्प माला साल श्रीफल और साफा बांधकर स्वागत किया। इस अवसर पर  पवन जाट ,  राजेंद्र सिंह लाल जाट मंडल,  सत्येंद्र परिहार , सुखबीर सिंह चौधरी,  श्याम सुंदर परिहार,  पाषर्दगन पंकज जाट, श्रीनाथ योगी, अजय जोगचंद, कमलेश सोनवा, प्रहलाद संत, सतीश राठौर, बाबूलाल कर्णधार,जाट समाज के वरिष्ठ भंवरलाल चौधरी, गेंदालाल जाट सिखेड़ी, राजाराम जाट, गोविंद जाट, शंकरलाल जाट, सुरेंद्र पटेल, चरण सिंह चौधरी , दशरथ जाट, प्रहलादजाट , राजाराम जाट , मुकेश जाट, रामचंद्र , पुखराज जाट , मुकेश जाट , डॉ मुकेश जाट , दारासिंह , कैलाश जाट राहुल जाट, , रितेश मालवीय सहीत बड़ी संख्या में जाट समाजजन और तेजाजी भक्त उपस्थित थे।

Leave a Comment

  • 7k Network
  • Traffic Tail
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]