सब जेल प्रमुख प्रहरी सलीमउद्दीन शेख की सेवा निवृति पर समारोह पूर्वक बिदाई दी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


रतलाम जिले के सैलाना सब जेल में पदस्थ रहे
सब जेल सैलाना के प्रमुख मुख्य प्रहरी सलीमुद्दीन शेख़ की अधिवार्षिकी सेवा पूर्ण होने पर सब जेल में आयोजित एक सादे समारोह में जेल अधीक्षक धन सिंह रावत एवं सब जेल कर्मियों ने शेख को साल श्रीफल भेंट कर भावभीनी बिदाई दी।

इस अवसर पर सेवा निवृति हुए प्रमुख प्रहरी शेख ने अपने सेवाकाल के दौरान सब जेल अधिकारियों कर्मचारियों के प्रति कृतज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि आप अभी के सहयोग से मैने अपने कार्यकाल को एक यादगार के रूप में पूर्ण किया।आपके दिए गए सहयोग और प्रेम को मैं कभी भूल नहीं पाऊंगा।इस अवसर पर सैलाना सब जेल ने सलीम मोहम्मद शेख के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बिदाई दी ।

Leave a Comment

  • 7k Network
  • Traffic Tail
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]