




धार – अंबिका धाम धार में सोमवार बसंत पंचमी को 56 वें सामूहिक विवाह सम्मेलन में 29 जोड़े परिणय बंधन में बधें। जीवन संगनी के साथ दूल्हों ने सात फेरे लिए। अंबिका धाम में हर साल पाटीदार समाज द्वारा सम्मेलन का आयोजन बसंत पंचमी और अक्षय तृतिया पर किया जाता है। यहां के विवाह पंडाल में मेले जैसा नजारा था। दूर-दराज क्षेत्रों से दूल्हा-दुल्हन सुबह 7 बजे से ही बारात के साथ अंबिका धाम पहुंचे।
पंडाल में एक साथ 29 जोड़ों ने अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए। गायत्री मंत्रोच्चार के साथ आचार्य प्रवीण शर्मा ने विवाह की रस्में पूरी करवाई। पाटीदार सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के अध्यक्ष राधेश्याम बोरदिया ने दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देते हुए, समाज की भावी कार्य योजनाओं से अवगत कराया। कार्यक्रम में समाज के प्रदेश अध्यक्ष कृष्णकांत पटेल सहित समस्त पाटीदार समाजजन व समस्त जनप्रतिनिधी एंव गणमान्य नागरिकों ने भी पहुंचकर दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया।
भाजपा जिला अध्यक्ष चंचल पाटीदार (ग्रामीण) और भाजपा प्रदेश मंत्री जयदीप, भाजपा जिलामंत्री संजय मुकाती पटेल अंबिका धाम की व्यवस्था की सराहना कर पाटीदार समाज द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में सम्मिलित होकर नव विवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं प्रेषित की। चंचल पाटीदार ने कहा की पाटीदार समाज द्वारा विवाह हेतु की गई व्यवस्था सराहनीय हैं, समाजजन मध्यमवर्गीय परिवारों को अपव्यय से बचाकर विधि-विधान से सुगमता पूर्वक विवाह समारोह आयोजित करवाते हैं। नव विवाहित जोड़ों के सुखी और मंगलमय वैवाहिक जीवन की कामना करता हूं।