सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में हुए कई आयोजन
सैलाना।
सरस्वती शिशु विधा मन्दिर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष क्रांति जोशी द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया।जोशी ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह भारत के इतिहास की एक महत्वपूर्ण घटना है
कारगिल की लड़ाई को भारतीय सेना के द्वारा लड़ी गई सबसे कठिन लड़ाइयों में गिना जाता है जिन्होंने दुश्मन को खदेड़ते हुए देश की रक्षा की थी।भारतीय सेना का यह ओप्रेशन विजय लगभग तीन महीनों तक चला था और सेना ने टाइगर हिल को 26 जुलाई 1999 में वापस अपने कब्जे में लेते हुए जीत का परचम फहराया था।
अतिथि परिचय विद्यालय के प्राचार्य रविराज राठौर ने दिया
अतिथियों का स्वागत मालती दीदी व आचार्य संदीप परिहार ने किया ।
इस अवसर पर
विद्यालय की भैया बहनों ने देशभक्ति गीत पर नृत्य की प्रस्तुति दी एवं मॉडल और चार्ट बनाए गए।
कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष सुधीर व्यास,व्यवस्थापक शेखर राठौर, समिति सदस्य वर्दीचंद्र पाटीदार रवि शर्मा सहित विद्यालय के प्राचार्य रविराज राठौर, एवं समस्त आचार्य परिवार की गरिमामय उपस्थिति रही।
संचालन दीदी नीता रावल ने किया।
आभार व्यवस्थापक शेखर राठौर ने माना।