सी एम राइज शा.उ.मा.वि.बड़ावदा
मे पदस्थ शिक्षिका ज्योति बाला शर्मा व बा.प्रा.विद्यालय मे पदस्थ प्राथमिक शिक्षिका राजकुमारी तिवारी की सेवा निवृती के अवसर पर संकुल स्तर पर बिदाई समारोह रखा गया। जिसमे मुख्य अतिथि सहायक संचालक ज्योति पटेल व विकास खंड शिक्षा अधिकारी गिरधारी लाल आर्य रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संकुल प्राचार्य गोविन्द सिंह मालिवाड़ ने की।
अतिथियों का स्वागत संकुल प्राचार्य गोविन्द सिंह मालिवाड़ ने किया ,संजय द्विवेदी ने स्वागत भाषण दिया।
माया सोनी, कृष्णकांत त्रिपाठी, तबसुम खान ने अपने विचार व्यक्त किये संकुल प्राचार्य मालिवाड़ व लेखापाल गणेश राम आद्रा द्वारासेवा निवृत शिक्षिकाओं का स्वागत कर सेवा निवर्त्ती का सर्टिफिकेट दिया ।
ज्योतिबाला शर्मा ने अपने 42 वर्ष की सेवा के अनुभव को बताया। ईमानदारी से कोई भी कार्य करे तो सफलता जरूर मिलती है।
राजकुमारी तिवारी ने भावनात्मक गीत के द्वारा अपने बात रखी।आप ने कहा कि कार्य की पूजा होती है व्यक्ति की नही।आप 26 साल तक एक ही स्कूल में रहते वही से रिटायर हुई।
कार्यक्रम में संकुल केंद्र बड़ावदा के सभी शिक्षक -शिक्षिकाओं व अतिथि ने सेवा निवृत शिक्षिकाओं का शाल श्रीफल के साथ गिफ्ट व अभिनन्दन पत्र देकर स्वागत किया गया। अभिनन्दन पत्र का वाचन दिनेश जायसवाल व घनश्याम चौहान द्वारा किया गया
कार्यक्रम का संचालन शांतिलाल झाला ने किया गया।आभार अजय कुमार रावल ने व्यक्त किया गया।
सीएमराइज की शिक्षिका ज्योति बाला शर्मा,राजकुमारी तिवारी सेवा निवृत्त बिदाई दी
newsmp24
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं