आदिवासी छात्र संगठन विभिन्न मांगो को लेकर नारे लगाते एसडीएम कार्यालय पहुंचे ज्ञापन दिया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

रतलाम जिले के सैलाना में आदिवासी छात्र संगठन के कार्यकर्ता संगठन के  जिलाध्यक्ष सांवरिया निनामा के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय पहुंचे तथा बताया की शासकीय महाविधालय सैलाना के खेल मैदान में आदिवासी छात्र संगठन प्रदेशऔर जिला अध्यक्ष की अनुशंसा पर जिला कार्यकारी अध्यक्ष अरविंद चरपोटा, सह सचिव किशन मईड़ा, मीडिया प्रभारी जवान सिंग डामोर, आईटी सेल संजय चरपोटा को जिला अध्यक्ष संवरिया निनामा द्वारा मनोनित किया। उसके बाद महाविद्यालय से SDM कार्यालय तक नारे लगाते हुए पहुंचे जिसमे छात्रवृत्ति आवास भत्ता 10 % राशि सहित ग्यारह सुत्रीय मांगो को लेकर अनुविभगीय अधिकारी सैलाना को मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन दिया।


ज्ञापन में उपस्थिति आदिवासी छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष सांवरिया निनामा, उपाध्यक्ष विकास भाभर ,  कार्यकारी अध्यक्ष अरविंद चरपोटा, महासचिव दिनेश भुरिया सह सचिव किशन मईड़ा सह मिडिया प्रभारी बंशीलाल भगोरा, आईटी सेल संजय चरपोटा, बाजना ब्लाक अध्यक्ष मुकेश भगोरा, सैलाना ब्लाक अध्यक्ष विकास डोडियार,उपाध्यक्ष समरथ मईड़ा कार्यकारी अध्यक्ष अनिल निनामा, मिडिया प्रभारी पिंटू निनामा,
संगठन मंत्री बालचंद्र मईड़ा, कॉलेज अध्यक्ष विनय मईड़ा,उपाध्यक्ष सुनील चारेल, मिडिया प्रभारी मडिया कटारा, ब्लाक छात्रा प्रकोष्ठ अंगूरी डोडियार, कॉलेज छात्रा प्रकोष्ठ सुनीता मईड़ा, छात्रावास अध्यक्ष सन्तोष डोडियार, शंकरलाल खराड़ी, सुनील वसुनिया रितेश मईड़ा कप्तान निनामा, दयाराम, सुनील, नरेंद्र,सुरेश मईड़ा, सूरज, गोविंद पंडोल, कुनाल सिंह, करन खराड़ी,सुनिल मुनिया, शोरभ, उषा,कमला, शारिका, अंजली, रितिका मकवाना,मनीषा, ललिता, कल्पना, पुष्पा, तेजू, अवन्ता, कना, हजारों छात्र छात्राएं उपास्थित थे
ज्ञापन का वाचन आदिवासी छात्र संगठन ब्लॉक अध्यक्ष विकास डोडियार ने किया

Leave a Comment

  • 7k Network
  • Traffic Tail
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]