सरदार पटेल व संयुक्त राष्ट्र संघ पर कार्यक्रम आयोजित सैलाना। शासकीय महाविद्यालय सैलाना में स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में आज दो कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रकोष्ठ प्रभारी डॉक्टर सौरभ ई लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के प्रारंभ में अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ एस सी जैन ने सरदार पटेल के योगदान एवं संयुक्त राष्ट्रसंघ के महत्व पर अपनी बात कही । वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ आर पी पाटीदार ने भी सरदार पटेल पर अपने विचार व्यक्त किए।
संयुक्त राष्ट्र संघ स्थापना दिवस के अवसर पर राजनीति विज्ञान विभाग की ओर से प्रो आशा राजपुरोहित ने संयुक्त राष्ट्रसंघ के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी । वहीं सरदार पटेल जयंती के पूर्व आयोजित कार्यक्रम में डॉ बालकृष्ण चौहान के संयोजन में सरदार पटेल के प्रेरणादाई योगदान पर छात्र-छात्राओं राहुल परमार, खुशी पाटीदार, रानी परिहार ,हिना मईड़ा एवं रानू डोडियार ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन डॉ सौरभ ई लाल एवं आभार डॉ अशोक रावत ने माना। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र- छात्राएं , प्राध्यापकगण उपस्थित थे