




रामगढ़ माध्यमिक विद्यालय में प्रदेश सरकार की अभिनव योजना अंतर्गत छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरण की गई
रतलाम जिले की सैलाना जनपद पंचायत क्षेत्र के रामगढ़ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित साइकिल वितरण समारोह में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण कर
39 साइकिलों का वितरण किया गया। इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा जिला महामंत्री बद्रीलाल चौधरी , विधायक प्रतिनिधि विक्रम सिंह चारेल , रमेशचंद्र खराड़ी,उप सरपंच सुखबीर सिंह चौधरी अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

साइकिल वितरण में विद्यालय की 14 बालिकाएं और 25 बालक शामिल थे। प्रथम बालिका को साइकिल वितरण करते हुए उनका पुष्प माला से स्वागत किया । साइकिल प्राप्त होते ही छात्र-छात्राओं के चेहरे पर खुशी की चमक नजर आ रही थी । इस अवसर पर संबोधित करते हुए बद्रीलाल चौधरी ने कहा कि गरीब परिवारों के छात्र-छात्राओं को स्कूल आने की सुविधा के लिए मध्य प्रदेश सरकार की अभिनव योजना का लाभ लेकर छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर कर अपने परिवार तथा जिले का नाम रोशन करेंगे
कार्यक्रम को विधायक प्रतिनिधि विक्रम सिंह चारेल, उपसरपंच सुखबीर सिंह चौधरी, रमेश चंद्र खराड़ी ने भी संबोधित किया।
स्वागत भाषण प्रधान अध्यापक रामचंद्र मईडा ने दिया।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक गण राहुल परिहार, सुनीता राठौर, प्रेमलता पालीवाल, जगदीश पांचाल, भेरू सिंह राठौड़ सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन पंकज कुशवाह ने तथा
आभार राहुल परिहार ने माना।