धार जिले के तिरला ब्लॉक में दिनांक 14 नबम्बर को शासकीय एकीकृत हाई स्कूल बोधवाड़ा में मापन मेले का आयोजन किया गया । इस मेले में 107 बालक /बलिकाएं, 35 शिक्षक व दो जनशिक्षक शामिल हुए। मापन मेले में बच्चों को मौका मिला कि वे कक्षा में सीखे गए ज्ञान का अनुप्रयोग कर सके। बच्चों को इस मेले के माध्यम से गणितीय कौशल, भाषायी अभिव्यक्ति और आपसी सहयोग की भावना विकसित करने का अवसर मिला। बच्चों को स्कूली शिक्षा को दैनिक जीवन में इस्तेमाल करने व आंकड़ों की मदद से समझ बनाने का अनुभव मिला। इस मेले के दौरान बच्चों के द्वारा मापन से संबंधित कई सारी गतिविधियाँ आयोजित की गई जैसे प्रतिभागियों की ऊँचाई, दोनों हाथों को सीधा करने पर चौड़ाई और वजन नापना। साथ ही साथ बच्चों ने प्रतिभागियों के सिर के घेरे का नाप, नाक की लंबाई, पैर के पंजे की लंबाई, आदि का भी माप लिया। बच्चों ने मापन के बाद मिल रहे आंकड़ों का विश्लेषण करते हुए कुछ निष्कर्ष भी निकाले जैसे आपकी लंबाई लगभग आपकी चौड़ाई के बराबर होती है। बच्चों ने शिक्षकों की लंबाई व चौड़ाई का विश्लेषण करने के बाद, उन्हें परामर्श भी दिया की आपकी ऊंचाई अनुसार आपका वज़न कम है, ज़्यादा है या उपयुक्त है।
इस पूरे कार्यक्रम में बच्चों ने पूरी ऊर्जा के साथ भागीदारी की, शामिल हुए शिक्षकों ने मापन मेले की प्रक्रिया को बारीकी से समझा ताकि वे भी इस तरह का आयोजन अपने विद्यालय में कर सके। इस आयोजन को सफल बनाने में हाई स्कूल बोधवाड़ा के प्राचार्य अखिलेश चौरे, शिक्षक मुकेश पटेल(ओजस क्लब प्रभारी), जनशिक्षक सोहनसिंह शेखावत व राधेश्याम मौर्य एवं स्कूल स्टाफ के सभी शिक्षक व अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन का विशेष योगदान रहा।
धार से बग़दीराम चौहान की रिपोर्ट