विद्यार्थियों की शिक्षा में हेल्थ केयर की भूमिका पर इंदौर की डॉ मिशी जैन का व्याख्यान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सैलाना ।शासकीय सी.एम.राइज उत्कृष्ट उमावि सैलाना में संचालित व्यावसायिक पाठ्यक्रम के हेल्थ केयर विषय के अंतर्गत इंदौर से आमंत्रित डॉ. मिशी जैन एम.डी.एस. (ओरल सर्जरी) का वाइटल साइन ,अपशिष्ट पदार्थो का निस्तारण और स्वास्थ्य देखभाल से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर कक्षा 9, 11 एवं 12 के विद्यार्थियों के लिए व्याख्यान हुआ। डॉ. मिशी जैन ने अरविंदो मेडिकल कॉलेज इंदौर से अपनी उपाधियाँ प्राप्त की है। इस अवसर पर उन्होंने संस्था के शिक्षकों एवं अन्य विद्यार्थियों से दांतों की सुरक्षा पर भी चर्चा की।

प्राचार्य वीरेंद्र मिंडा ने कहां की दांत मनुष्य के महत्वपूर्ण अंगों में आते हैं, जिनकी सुरक्षा से बीमारियों का बचाव होता है,हमे हमेशा दांतों को साफ रखना चाहिए । उल्लेखनीय है कि डॉ.मिशी
बासीद्रा हाई स्कूल प्राचार्य संदीप जैन की सुपुत्री है।इस अवसर पर हेल्थ केयर के अनुदेशक अंशुल राय ,व्याख्याता राजेश सोनी तथा विद्यालय का संपूर्ण स्टाफ उपस्थित था।

Leave a Comment

  • 7k Network
  • Traffic Tail
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]