छात्रों की यूनिफार्म का खर्च विधायक कमलेश्वर डोडियार स्वयं वहां करेंगे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


सैलाना। विधायक कमलेश्वर डोडियार ने आज शासकीय महाविद्यालय सैलाना के भ्रमण के दौरान छात्र हित में अनेकों घोषणाएं की और उन्हें शीघ्र ही पूरा करने का संकल्प व्यक्त किया ।
विधायक कमलेश्वर डोडियार ने आज महाविद्यालय पहुंचकर विद्यार्थियों को उपलब्ध समस्त सुविधाओ का मुआयना किया एवं छात्र-छात्राओं से सीधा संवाद स्थापित किया और उनकी समस्याएं जानी ।
उनके साथ भारत आदिवासी पार्टी के जिला अध्यक्ष चंदू मईड़ा भी उपस्थित थे । प्रारंभ में विधायक डोडियार एवं चंदू मईड़ा का स्वागत प्राचार्य डॉ. एस सी जैन, महाविद्यालय परिवार एवं विद्यार्थियों ने किया। इस अवसर पर उपस्थित जन भागीदारी समिति अध्यक्ष दिनेश कुमावत आसरा ने महाविद्यालय में शेड लगवाने हेतु विधायक निधि से सहयोग करने की मांग रखी ।


छात्रों से संवाद करते हुए विधायक डोडियार ने कहा कि वह महानगरों की सुविधा इस महाविद्यालय में प्रारंभ करना चाहते हैं,वह चाहते हैं कि बड़े शहरों से जैसे आईएएस , आईपीएस निकलते हैं वैसे ही सैलाना महाविद्यालय से भी निकले ।
इसके लिए उन्होंने छात्रों से पूछा कि वह क्या चाहते हैं ?जिसके जवाब में कोचिंग क्लास शुरू करने का उन्होंने निर्णय लिया। जिसमें उन्होंने अध्यापन व्यवस्था सुचारू रूप से आरंभ करने की इच्छा व्यक्त की। छात्रों द्वारा स्थाई रूप से रहने की समस्या रखने पर छात्रावास व्यवस्था भी उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया
छात्रों के सुविधाजनक आवागमन हेतु बस मालिकों से बात करने का भी उन्होंने कहा। छात्रों को अनुशासन में रहने हेतु यूनिफॉर्म का निर्धारण भी उनके द्वारा किया गया , जिसका खर्चा स्वयं विधायक द्वारा उठाए जाने की घोषणा की।
इसी दौरान विश्वविद्यालय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त लोक नृत्य दल को 1000 रुपये एवं 92% प्राप्त मेधावी छात्रा प्रिया कुमावत को भी 500 रुपए के नगद पुरस्कार से विधायक डोडियार द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार एवं छात्र-छात्राएं आधिकाधिक संख्या में उपस्थित रहे ।

Leave a Comment

  • 7k Network
  • Traffic Tail
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]