सैलाना। हमें अपने अधिकारों से पहले कर्तव्यों का ध्यान रखना चाहिए यह बात स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तत्वाधान में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में शासकीय महाविद्यालय सैलाना में न्यायाधीश एकाग्र चतुर्वेदी ने अपने उद्बोधन में कही। उन्होंने विशेष रूप से पोक्सो और और यातायात और उसके नियमों से संबंधित विषय पर प्रकाश डाला और विद्यार्थियों से अनुरोध किया कि वे इस जानकारी को अपने परिवार , मित्रों में फैलाएं जिससे लोग पोक्सो और यातायात से संबंधित नियमों से परिचित हो सके और अपने भविष्य को सुरक्षित रख सके।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर सौरभ ई लाल ने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे बताई हुई बातों को ध्यान रख उस पर अमल करे तभी उसकी सार्थकता है । कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता कांतिलाल राठौड़ ने भी संबोधित किया किया।कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अशोक रावत एवं आभार डॉक्टर हरिओम अग्रवाल ने माना। इस अवसर पर प्रो अनुभा कानड़े, डॉ एस एस रावत, डॉ बालकृष्ण चौहान, प्रो भूपेंद्र मंडलोई , प्रो आशा राजपुरोहित , डॉ रविकांत , डा हेमलता बामनिया, डॉ मंजुला मंडलोई एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।