रतलाम,शिवगढ़।एन सी ई आर टी के सत्यभूषण दिल्ली ने बच्चो के काम और शिक्षकों के पढ़ाई को देखकर बच्चों से किया गया प्रॉमिस पूरा करते हुए 50 पुस्तक प्रोत्साहन पुरस्कार स्वरूप भेंट की
रतलाम जिले के शंकुल शिवगढ़ अंतर्गत घोड़ा पल्ला के बच्चों को उस वक्त खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब उन्हें पुस्तकें प्राप्त हो गई।
दरअसल
एन सी ई आर टी के सत्यभूषण पिछले दिनों घोड़ा पल्ला आए थे तब बच्चो के काम और शिक्षकों के पढ़ाई कराने के जज्बे को देखकर काफी प्रभावित हुए थे तब उन्होंने बच्चों से प्रॉमिस किया था कि 50 पुस्तक उनकी ओर से प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार स्वरूप देंगे।इधर रतलाम पब्लिक स्कूल प्राचार्य डॉ संयोगिता सिंह जब दिल्ली गए तो उन्हें सत्यभूषण द्वारा किताबें दी गई तब सिंह ने खुद घोड़ा पल्ला आकर बच्चों को प्रोत्साहन पुरस्कार स्वरूप यह पुस्तक भेट की गई
इन किताब का प्रयोग बाल सभा के माध्यम से लिखने पढ़ने के लिए किया जाएगा । रक्षित मेहता ने गीता का मंत्र सुनाया
माध्यमिक शिक्षक सह समन्वयक कन्या संकुल के देवेंद्र वाघेला ने बच्चों को मोटिवेशन करते हुए कविता पाठ किया
संस्था प्रभारी लक्ष्मण अमलियार ने स्वागत भाषण दिया
इस अवसर पर घनश्याम बैरागी दहलिग पटेल भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन स्वाति सक्सेना ने किया आभार राधेश्याम मालवीय ने माना