रतलाम जिले में सैलाना क्षेत्र के एक छोटे से गांव अलकाखेड़ा निवासी ओमप्रकाश पिता धूलेश्वर निनामा ने 2023 में मध्य प्रदेश राज्य वन सेवा परीक्षा देकर उत्तीर्ण होने के बाद दिसंबर 2024 में इंटरव्यू हुआ और वे रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर के पद पर चयन हो गया
एक कमजोर वर्ग के आदिवासी किसान का पुत्र मूलभूत सुविधाओं से दूर अपने पिता के सपनों को साकार कर करने का जुनून था।
निनामा ने 12वीं तक पढ़ाई सैलाना में की और बीएससी कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम पुर्ण करने के बाद वे इंदौर से तैयारी की।तथा एक ऑफिसर बनकर पिता का सपना पुरा किया।अपनी उपलब्धियों में बड़ी बहन का योगदान से पढाई पुरी करना बताया। निनामा की इस बड़ी उपलब्धि पर आदिवासी छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष सांवरिया निनामा के साथ साथ असिस्टेंट मैनेजर पवन खराड़ी और आनंद मईडा ने बधाई देते हुए बताया कि ये पूरे आदिवासी समाज के लिए गौरव की बात है और तैयारी करने वाले छात्र छात्राओं को निनामा से सिख मिलेगी साथ ही पूरे आदिवासी समाज ने हर्ष जताया I