करियर मेले में व्यावसायिक कोर्स में आई टी फिजिकल एजुकेशन का स्टॉल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सैलाना।सीएम राइज शा. मॉडल स्कूल, सैलाना में कॅरिअर मेले का आयोजन

विद्यार्थियों को कॅरिअर के नए विकल्पों की जानकारी देने के लिए सीएम राइज शा. मॉडल स्कूल, सैलाना में कॅरिअर मेले का आयोजन किया गया |
इसमें संकाय और विषय समूह के अनुसार स्टाल लगाकर विद्यार्थियों का मार्ग दर्शन किया गया जिसके अंतर्गत व्यवसायिक कोर्स में आई टी, फिजिकल एजूकेशन, का स्टाल लगाया गया और व्यवसायिक क्षेत्र में कॅरिअर विकल्पों के बारे में नाविस्ता अली, लक्ष्मी यादव और अशोक सिंह गौर के द्वारा जानकारी दी गयी |


इसके साथ ही साइंस विषय में नए कोर्सेस और विकल्पों की जानकारी के लिए स्टाल लगाया गया और मार्गदर्शन किरण देदरा द्वारा किया गया | वहीं आर्ट्स के क्षेत्र में नए अवसरों की जानकारी श्वेता नागर और जुझार सिंह राठौर द्वारा दी गयी | इस कॅरिअर मार्गदर्शन कार्यक्रम के अतिथि शा.महाविद्यालय,सैलाना के प्राध्यापक प्रो. सौरभ लाल, फॉरेस्ट रेन्जर सीमा सिंह द्वारा विधार्थियो को रुचि पूर्ण तरीके से प्रेरित करते हुए..भविष्य की चुनोती के लिए अपनाई जाने वाली रणनीति के लिए छोटी छोटी कहानियों और उद्धरण द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी दी गई.और विधार्थियो की जिज्ञासा को शांत किया गया, कॅरिअर मेले के निरीक्षणकर्ता माकोडिया रुंडी हाई स्कूल के प्राचार्य लखन लाल शास्त्री एवं प्रो.हरि ओम अग्रवाल द्वारा भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया गया और रुचियों के अनुसार कैसे कॅरिअर चुनाव किया जाता है इसके बारे में बताया गया | इसके साथ ही अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों की कॅरिअर से जुड़ी जिज्ञासाओं और प्रश्नों के भी समाधानकारक उत्तर दिए गए ।


विद्यालय के प्राचार्य गिरीश सारस्वत द्वारा कॅरिअर मेले के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि अभी तक विद्यार्थियों को केवल 10 से 15 कॅरिअर विकल्पों के बारे में ही जानकारी होती है लेकिन इस कॅरिअर मेले में 21 डोमेन के 501 कॅरिअर कार्डस के माध्यम से विद्यार्थियों के लिए मेन स्ट्रीम के अलावा अन्य बहुत सारे कॅरिअर विकल्पों के बारे में बताया गया है जैसे खेल प्रशिक्षक, खेल उपकरण प्रबंधक, चुनाव विश्लेषक, क्रिमिनोलॉजिस्ट, अंपायर, ऐंकर, इकोलॉजिस्ट, बीज टेक्नोलॉजिस्ट,हॉर्टिकलचरिस्ट और सांख्यिकीविद , इवेंट मैनेजमेंट, जनसंपर्क अधिकारी, ब्लॉगर, रेडियो जॉकी, शेफ सहित कई नये कोर्स के बारे में जानकारी दी गयी है। और इसके साथ चयन की प्रक्रिया से लेकर एडमिशन की प्रक्रिया , कोर्स में आने वाले खर्च, छात्रवृत्ति और कोर्स करने के बाद कहाँ प्लेसमेंट हो सकता है यह भी बताया गया है |


कार्यक्रम का संचालन और आभार विद्यालय के कॅरिअर मार्गदर्शक ऋषि कांत देवडा और रवि जोनवेल द्वारा किया गया |
कॅरिअर मेले में विद्यालय के वैभव दुबे, अशोक सिंह गौर, अमित वर्मा, योगेश परमार सहित सहित सभी शिक्षकों का सराहनीय सहयोग रहा |

Leave a Comment

  • 7k Network
  • Traffic Tail
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]