वाघेला को मिला डॉ एपीजे अब्दुल कलाम राष्ट्रीय नवाचार शिक्षक अवार्ड

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

मप्र में राजगढ़ जिले के सोयत के समीप धानौदा में आयोजित समारोह में दो बार के राष्ट्रपति पुरस्कार से प्राप्त आदित्य मिश्रा पुलिस अधीक्षक राजगढ़ के हाथों से रतलाम जिले के घोड़ापल्ला स्कूल के देवेंद्र वाघेला को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षक का अवार्ड मिला।
पूरे भारत के 18 राज्यों के शिक्षक मौजूद थे जिसमें मध्य प्रदेश रतलाम जिले से देवेंद्र वाघेला को यह पुरस्कार मिला क्षेत्रीय विधायक हजारीलाल दांगी, कार्यक्रम संयोजक महेश त्रिवेदी, हंसा पाटीदार ,शिक्षा सागर फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेश प्रजापति की उपस्थिति में  वाघेला को उक्त पुरस्कार प्रदान किया गया।


वाघेला ने कई नवाचार किए हैं उसमें से वर्तमान में सामाजिक विषय के पाठो को पात्र के माध्यम से नाटक के माध्यम से पढ़ाना समझना व याद कराना महत्वपूर्ण है
बच्चे समझ जाते हैं और उन्हें इस विषय में कठिन से कठिन चैप्टर भी आसानी से याद हो जाता है
एक्टिविटी बेस,शिक्षा खेल खेल में, शिक्षा प्रकृति के साथ शिक्षा आनंद के साथ शिक्षा, बच्चों को शिक्षा के लिए हर संभव सहायता करते हैं मोटिवेशन करते हैं सहयोग करते हैं।


इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा  ने कहां की यह मेरे लिए गौरव का क्षण हैं की में गुरुओं का सम्मान कर पा रहा हूं मेरी माता जी भी शिक्षिका है।
क्षेत्रीय विधायक ने संबोधित करते हुए कहा कि मैं भी एक शिक्षक रहा हूं 15 साल तक और यह मेरा परिवार है मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण शिक्षक है

Leave a Comment

  • 7k Network
  • Traffic Tail
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]