आदिवासी छात्र संगठन के तत्वाधान में कबड्डी स्पर्धा सैलाना में 23 नवंबर से

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सैलाना में दो दिवसीय ओपन कबड्डी का आयोजन दिनांक 23/ 24 नवंबर को होगा यह स्पर्धा आदिवासी छात्र संगठन जिला अध्यक्ष सांवरिया निनामा व ब्लॉक अध्यक्ष विकास डोडियार के नेतृत्व में होगा यह स्पर्धा शा. बा. उ. उ. मा. वि. सैलाना के खेल मैदान में होगा स्पर्धा में जिले से बाहर की टीमें भी भाग लेगी , इंदौर, उज्जैन, रतलाम, धार ,झाबुआ, मंदसौर ,आदि जगहों से टीमे आएगी जिसका प्रथम पुरस्कार 11000/- द्वितीय पुरस्कार 5500/- तृतीय पुरस्कार 2100/- होगा

समिति में आदिवासी छात्र संगठन के पूर्व जिला कार्यकारी अध्यक्ष चंदू मईड़ा ,प्रभुलाल मईडा ,दयाराम खराड़ी, संतोष डोडियार ,विनय मईडा ,पिंटू निनामा ,आनंद मईड़ा ,गौरव मईड़ा, दयाराम गणावा, बालचंद मईड़ा, दिलीप मचार,कप्तान निनामा, बहादुर निनामा, कमल खराड़ी, सूरज डोडियार यशपाल डाबी, आदि रहेंगे

Leave a Comment

  • 7k Network
  • Traffic Tail
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]