ध्यान सफलता को कई गुणा बढ़ा देता है – प्राचार्य
सैलाना। यह विश्व ज्ञान की महत्ता को समझ गया है इसीलिए विश्व ध्यान दिवस आज के दिन मनाया जाता है क्योंकि जो कार्य हम ध्यान से करते हैं उसकी सफलता कई गुणा बढ़ जाती है ।उपरोक्त संबोधन प्राचार्य डॉ एस सी जैन ने शासकीय महाविद्यालय सैलाना में विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर दिया ।
विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर हार्टफुलनेस फाउंडेशन की अर्पिता त्रिवेदी, कृष्णवल्लभ सोनी, रीता अग्रवाल , आभा श्रोत्रिय, श्वेता श्रोत्रिय एवं संपूर्ण टीम ने महाविद्यालय में आकर विद्यार्थियों एवं समस्त स्टाफ को ध्यान की महत्ता बताइ एवं ध्यान भी करवाया। तत्पश्चात प्राध्यापको एवं विद्यार्थियों से श्रीमती त्रिवेदी ने फीडबैक भी प्राप्त किया।