




धार जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रों में प्रतिबंधित चाइना डोर के विक्रय पर कड़ी नजर रखी गई।मकर संक्रांति का पर्व लोग काफी उत्साह के साथ मनाया गया और जमकर पतंगबाजी भी दिन भर चली।इसी को लेकर धार की नौगांव पुलिस ने पतंगबाजी करने वाले लोगों पर ड्रोन के माध्यम से अपनी नजर बनाए रखी। दरअसल प्रतिबंधत चाइनीस धागे को लेकर पुलिस लगातार लोगों पर ड्रोन कैमरे के माध्यम से अपनी निगाहें बनाए हुए हैं। इसी को लेकर मकर संक्रांति के पर्व को लेकर नौगांव पुलिस के साथ साथ अन्य थानों पर भी ड्रोन के द्वारा पतंगबाजो पर नजर रखी गई और लोगों को चाइनीस धागे से पतंगबाजी न करने की अपील भी की गई।

*धार से बगदीराम चौहान की रिपोर्ट*