सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एनीमिया मुक्त भारत को लेकर बैठक का आयोजन किया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सम्बोधित करते एसडीएम मनीष कुमार जैन

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैलाना में एनीमिया मुक्त भारत राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम वं शालाओं में टीडी टीकाकरण अभियान के संबंध में ब्लॉक टास्क फोर्स मीटिंग का आयोजन एसडीएम मनीष कुमार जैन की अध्यक्षता में किया गया इस अवसर पर आशीष पुरोहित संभागीय समन्वयक न्यूट्रिशन इंटरनेशनल एवं कपिल यति क्षेत्रीय समन्वय द्वारा एनीमिया मुक्त भारत के बारे में विस्तृत जानकारी सभी प्राचार्य एवं निजी शालाओं के प्रतिनिधियों को दी गई।एसडीएम जैन ने सभी निजी स्कूल प्रतिनिधियों को नियमित रूप से आयरन अनुकरण बच्चों को देने हेतु आदेशित किया गया एवं सभी स्कूलों में पोषण वाटिका के रूप में फलदार पौधे जैसे नींबू ,आवला जामुन, सहजन 15 अगस्त को लगाने हेतु भी कहा गया ।

बैठक मे महिला बाल विकास सीडीपीओ अंकित पांड्या ,बी ई ओ उपाध्याय सैलाना , बी ई ओ कमलेश कटारा एवं समस्त शासकीय शालाओं के प्राचार्य एवं प्राइवेट स्कूल के प्राचार्य, बीएमओ डॉ हिमांशु राव बाजना, बीएमओ पी सी एस कोली सैलाना, बीपीएम धनसिंह रावत, बीपीएम मोइनुद्दीन अंसारी सहित स्वास्थ्य केन्द्र के कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

  • 7k Network
  • Traffic Tail
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]