तिरला में राष्ट्रीय पोषण माह अंर्तगत पोषण मेला आयोजन किया गया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

तिरला /धार-  एकीकृत बाल विकास परियोजना तिरला के सैक्टर तिरला अंर्तगत ग्राम पंचायत तिरला में राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत पोषण मेला आयोजित किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत तिरला सरपंच  आरती पटेल उपस्थित रही। इस अवसर पर स्वास्थ्य केंद्र से डॉक्टर राखी जेम्स, ए एन एम पुष्पा बघेल, आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक रूपवंती डावर, एल एच व्ही रत्ना प्रभाकर दीदी एवं तिरला की समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं और आंगनवाड़ी सहायिकाएं उपस्थित रही तथा तिरला नगर की गर्भवती, धात्री एवं अन्य महिलाए शामिल हुईं।


इस कार्यक्रम में पोषण आहार से व्यंजन बनाकर प्रदर्शनी लगाई गई और अनाज से पोषण मटक बनाकर जागरूकता संबंधी संदेश दिया गया।इस दौरान पर्यवेक्षक रूपवती डावर द्वारा महिलाओं को अपने स्वास्थ्य को अच्छा रखने के लिए जरूरी बातें बताई गई, तथा महिलाओं को भोजन में हरी पत्तेदार सब्जियां खाने, दूध, दही, दाने खाने की सलाह दी। डा राखी मैडम द्वारा महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देते हुए साफ, सफाई एवं स्वच्छता रखने की सलाह दी गई।

धार से बगदीराम चौहान की रिपोर्ट

Leave a Comment

  • 7k Network
  • Traffic Tail
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]