योग जीवन में दृढ़ता एवं एकाग्रचित के लिए भी आवश्यक है स्वामी आत्मानंद जी सरस्वती

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

योग प्राचीन ऋषि मुनियो द्वारा अपनाये जाने वाली हजारों वर्ष पुरानी विधा है जिसका स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण मे स्वामी रामदेव जी महाराज द्वारा वर्तमान मे राष्ट्र के कोने कोने मे अलख जगाया जा रहा है। योग सिर्फ स्वस्थ जीवन के लिए ही नहीं अपितु दृढ़ता व एकाग्रचित रहने के लिए आवश्यक है यह उद्बोधन पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के मार्गदर्शन मे “गांव गांव जाएंगे योग शिविर लगाएंगे “लक्ष्य को लेकर नगर के ओशिन परिसर मे आयोजित तीन दिवसीय निःशुल्क इंटिग्रेटेड योग शिविर के समापन पर श्रृंगेरी मठ के दंडी स्वामी आत्मानंद जी सरस्वती ने व्यक्त किए ।इस अवसर पर स्वामी जी के साथ पत्रकार विमल कटारिया ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारम्भ किया।

जनपद पंचायत के सयोंजक मे आयोजित शिविर को युवा राज्य प्रभारी प्रेम पुनिया जिला पतंजलि प्रभारी उत्तम शर्मा, जनपद पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी गोर्वधन मालवीय, जितेंद्र सिंह राठौड़ ने भी सम्बोधित किया। पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष जगदीश पाटीदार पंचायत सचिव मोतीलाल भाभर, नाथूलाल राठौर जीवन लाल भाभर किशोर परिहार, कैलाश वसुनिया, जगदीश डामर, लक्ष्मण चारेल गोरधन बिलवाल, रमेश राणा, राकेश भाभर सहित बड़ी संख्या मे योगार्थी उपस्थित थे जिन्होंने शिविर समापन पर नगर मे निरंतर योग कक्षा चलाने का संकल्प लिया।

Leave a Comment

  • 7k Network
  • Traffic Tail
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]