नशा शरीर ही नहीं परिवार का भी नाश कर देता है समाज उत्थान के लिए इसे त्यागना आवश्यक-खराड़ी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सैलाना । भागीरथ रूरल अवेयरनेस थिंकर्स फाउंडेशन ने दीपावली के पावन अवसर पर ग्रामीण अंचल के जरूरतमंद बच्चों के साथ त्योहार मनाया। इस कार्यक्रम में संस्था द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस साल भी निःशुल्क कपड़े वितरित किए गए। समाज के सहयोग से एकत्र किए गए कपड़ों को जरूरतमंद बच्चों तक पहुँचाया गया, जिससे उनके चेहरों पर उत्साह और खुशी झलक रही थी।

इस अवसर पर संस्था ने नवोत्थान अभियान के तहत ग्रामीण अंचलों में नशामुक्त परिवारों के निर्माण के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया। मुख्य अतिथि जनजाति विकास मंच के जिला संयोजक मांगीलाल खराड़ी ने ग्रामीणजनों को नशा छोड़ने का संकल्प दिलाया और नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक और आर्थिक नुकसानों की जानकारी दी।

दीपावली के इस विशेष कार्यक्रम में 100 से अधिक बच्चों को नए कपड़े वितरित किए गए। कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक सदस्य हरीश, मंडी व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रेश चंडालिया, सैलाना जनजागृति अध्यक्ष अखिलेश पांचाल, राजेन्द्र कुमावत, भगत लक्ष्मण डिंडोर, और पायल मईडा उपस्थित रहे।

Leave a Comment

  • 7k Network
  • Traffic Tail
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]