सैलाना।
राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम सैलाना टी बी यूनिट जिला रतलाम के अंतर्गत आदिवासी जनजाति बालक छात्रावास तथा कन्या छात्रावास बेरदा में मेडिकल ऑफिसर डॉ पदमेश भटेवरा के मार्गदर्शन में 100 दिवस निश्चय शिविर का आयोजन किया गया
जिसमें 50 छात्र तथा 50 छात्रों का परीक्षण किया गया। शिविर टीबी के प्रमुख लक्षण, उपचार, निदान एवं निश्चय पोषण योजना तथा शासन द्वारा टीबी मरीज को नवंबर माह से एक हजार रूपये प्रतिमाह की सहायता राशि अच्छा खाने के लिए प्रदान की जा रही है।
जिसके बारे में डॉ भटेवरा द्वारा विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम में छात्रावास अधीक्षक जीवन मईडा तथा बालिका छात्रावास की अधीक्षिका दुर्गा मईडा, स्कूल स्टाफ मौजूद था। एवं कार्यक्रम में कलम सिंह डाबर टीबी सुपरवाइजर, तथा लैब टेक्नीशियन शुभम कछवाय विशेष रूप से उपस्थित थे।