




सैलाना । पहला सुख निरोगी काया। यदि आप स्वस्थ हैं तो आप जिंदगी के सभी सुखों का उपभोग कर सकते हैं यह विचार प्राचार्य डॉ एस सी जैन ने रेड रिबन क्लब द्वारा आयोजित एड्स जागरूकता पखवाड़ा पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान शासकीय महाविद्यालय सैलाना में अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किए।

नोडल डॉ बालकृष्ण चौहान में जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ नितिन मेहता ने विद्यार्थियों को एड्स और अन्य संक्रामक बीमारियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की ।

साथ ही काउंसलर जयदीप पंवार ने विद्यार्थियों से कहा कि सावधानी ही बचाव है। एड्स जागरूकता हेतु आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के लगभग 50 से अधिक विद्यार्थियों को प्राचार्य डॉ जैन एवं अतिथियों ने सम्मानित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे ।आभार डॉ सौरभ ई लाल ने माना।