पाटीदार समाज के कराणा परिवार ने दीपू बाई की स्मृति में संस्थाओं को नकद दान राशि दी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सैलाना। सामाजिक रीति रिवाजों के साथ साथ अपने परिजनों की स्मृति में कुछ यादों की संजोए रखने की परंपरा वर्तमान समय में भी कायम है ।सैलाना में पाटीदार समाज के कराणा परिवार ने स्वर्गीय श्रीमती दीपू बाई कराणा की स्मृति में आयोजित पगड़ी रस्म में  परिवारजन  लक्ष्मी नारायण, राधेश्याम,  प्रभु दयाल तथा पोत्र गोपाल, मुरली, जितेन, पुष्कर लाल द्वारा दीपूबाई की स्मृति में ₹11000 सैलाना गौशाला₹11000 पाटीदार समाज नोबल इंटरनेशनल स्कूल रतलाम तथा 5100 रु सामूहिक विवाह समिति माताजी बड़ामाताजी  को दी गई।दान प्राप्त करने वाली संस्थाओं ने कराणा परिवार के इस अनुकरणीय कार्य पर आभार प्रकट करते हुए आभार व्यक्त किया

Leave a Comment

  • 7k Network
  • Traffic Tail
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]