केसुर में भी निकाली परम्परागत रैली जय जोहार के नारों व नाचते गाते मनाया विश्व आदिवासी दिवस

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

केसुर(धार)
नगर में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिवासियों का विशाल चल समारोह नगर में निकला। इसमें कार्यक्रम में जय जोहार, जय टंट्या भील, जय बिरसा मुंडा, जय एकलव्य, जय आदिवासियों के नारे के साथ अपने तीर कमान हाथ में लिए हुए नारे लगाते हुए नगर में रैली निकाली गई। इस आयोजन में केशव नगर, सादलपुर, हरसोरा, मचकदा, कंदरिया, ढोलना सहित अनेक गांवों के लोग सम्मिलित हुए थे। केशव नगर के युवा सरपंच एवं आदिवासी नेता की बताया कि हमारा उद्देश्य आज के युवाओं को व्यसन मुक्त करने के साथ-साथ क्रांतिकारी जय जोहार टंट्या मामा जय मिश्रा मुंडा एकलव्य के बारे में उनके जीवन के बारे अवगत करवाते हुए इतिहास के बारे में जानकारी देना है।
रैली रामनगर से होती हुई नगर के प्रमुख मार्ग नया पुरा से अपने गंतव्य स्थान पर समापन हुआ।सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सादलपुर पुलिस का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Comment

  • 7k Network
  • Traffic Tail
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]