रतलाम जिले की जावरा विधानसभा में जावरा के रेल्वे फाटक के यहां लगे एक फ्लेक्स ने राजनीति में खासा धमाका कर रखा है। बता दे इस फ्लेक्स में पूर्व नपा अध्यक्ष अनिल दसेड़ा का फोटो है जिसमे विधायक डॉ .राजेंद्र पांडे को लोक लेखापाल समिति का अध्यक्ष बनने की बधाई दी गई है। फ्लेक्स की चर्चा इसलिए हो रही थी कि पांडे दसेड़ा में कई सालो से राजनीति की नूरा कुश्ती चल रही थी। जो अब मित्रता की और बड़ती जा रही है।
दसेड़ा के घर गए पांडे…..
फ्लेक्स की राजनीतिक चर्चा अभी खत्म ही नहीं हुई थी कि एक नई सुगबुगाहट फिर सामने आ आई है। अनिल दसेड़ा अपना ऑपरेशन करा कर पिछले दिनों जावरा लोटे। उनके गुजरात से लौटने के बाद निवास पर स्वास्थ्य हाल जानने वाले शुभचिंतक आ रहे हैं। ऐसे में विधायक पांडे ने भी मोका नही छोड़ा और दोस्ती को आगे बड़ाने में देर नहीं की। वे कुशलक्षेम पूछने दसेड़ा के निवास पर जा पहुंचे। बुके देकर उन्होंने दसेड़ा के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की और दसेड़ा ने विधायक पांडे को हार पहनाया फिर दोनो नेता गले भी मिले।
सोशल मीडिया पर जब फोटो वायरल हुए तो फिर हड़कंप मच गया। एक घंटे तक दोनो पुराने दोस्तों में खूब जमी। राजनीतिक , पारिवारिक चर्चाओं के बीच बीता यह घंटा अब साफ संकेत दे गया कि अब सारे गीले शिकवे दूर…। अब दोनों एक दूसरे के लिए सम्मानिय हो गए। अब पब्लिक बोले तो भी यही बोले….राजनीति में सब जायज है…।
जावरा से शिरीष सकलेचा की रिपोर्ट