चंदू मईडा भारत आदिवासी पार्टी के जिलाध्यक्ष बनाए गए

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

रतलाम। भारत आदिवासी पार्टी ने जयस नेता और जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि चंदू मईड़ा को भारत आदिवासी पार्टी का रतलाम जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है।
उल्लेखनीय है कि चंदू मईडा छात्र जीवन से ही राजनीतिक में सक्रिय हे और वर्तमान में उनकी पत्नी जिला पंचायत सदस्य बनी है।
मईडा ने अपने राजनीतिक सफर की शुरआत वर्ष 2012- 13 में की जब वे हाई सेकेंडरी स्कूल सरवन कक्षा 12वीं में थे तब आदिवासी छात्र संगठन के स्कूल अध्यक्ष बने । इसके बाद कॉलेज अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष , जिला कार्यवाहक अध्यक्ष पद पर रहे।

उल्लेखनीय की एक वर्ष पूर्व की भारत आदि से पार्टी का गठन हुआ है और भारत आदिवासी पार्टी (बाप) ने राजनीति शुरुआत के साथ ही विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारे थे जिसमे से 1 विधायक सैलाना से बने। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव में भी एक सांसद बना है।
इनकी नियुक्ति पर इनके इष्टमित्रों ने इन्हे बधाई दी है।

Leave a Comment

  • 7k Network
  • Traffic Tail
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]